RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करे RPF Railway Police Constable kasie Bane

RPF RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करे RPF Railway Police Constable kasie Bane — Hello friends, CareerGuide.Live में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपकों RPF रेलवे पुलिस कैसे बने और RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे किया जाता है। कितनी सैलरी मिलाती है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है, तो क्या Qualification होनी चाहिए, इन सभी तरह के जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

RPF रेलवे पुलिस क्या हैं | What is RPF Railway Police

RPF का फूल फॉर्म  रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) होता है। जो एक प्रकार का रेलवे पुलिस कांस्टेबल होते है। यह पद रेलवे डिपार्टमेंट में निचली स्तर के होती है। और इनकी भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा निकाली जाती है।

RPF पुलिस का काम यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करना होता है। और रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होती है तो उसे नियंत्रित करने का काम भी RPF पुलिस करती है। यदि रेलवे स्टेशन पर कोई आपराधिक घटना होती है तो उसकी जांच करना और उन अपराधियों को उसी समय गिरफ्तार करके उन पर कार्रवाई करना RPF पुलिस का काम होता है। (RPF Railway Police Constable kasie Bane)

रेलवे पुलिस कांस्टेबल (RPF) बनने के लिए क्या करें? (What to do to become Railway Police Constable? )

यदि आप आरपीएफ कांस्टेबल (RPF) बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 40% मार्क्स के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आनिवार्य है। और उसी 10वीं मार्कशीट के अनुशार उम्मीदवार की न्यूतम आयु 18 वर्ष होंनी चाहिए तभी इसके लिए पत्र होगें।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा समय-समय Railway Protection Force (RPF) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करती है।और उम्मीदवार आधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद बोर्ड द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें? RPF Railway Police Constable kasie Bane

यदि आप भी RPF रेलवे पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं- हर साल भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में भर्ती निकली जाती है। और इस भर्त्ती के लिए लाखो के तादाद में form भरे जाता है। भर्ती से सम्बंधित सभी तरह के जानकारी के लिए उम्मीदवार को अधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करना चाहिए।

RPF रेलवे पुलिस भर्ती की शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification of RPF Railway Police Recruitment)

रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 40% मार्क्स के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए। फिर या इसके समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.

RPF रेलवे पुलिस भर्ती की आयु सीमा (Age limit for RPF Railway Police Recruitment)

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 10वी की मार्कशीट के आधार पर ही जन्म तिथि मान्य (Valid) होगी। सरकार के नियम अनुसार आयु में छूट भी दी जा सकती है। (RPF Railway Police Constable kasie Bane)

रेलवे पुलिस के लिया योग्यता (Qualification taken by Railway Police)

  • इस जॉब लिए उम्मीदरो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए.
  • उम्मीदरो को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 40% मार्क्स के साथ 10th क्लास पास होना चाहिए।
  • RPF जॉब के लिए उम्मीदरो को एग्जाम के सिलेबस के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।
  • इसके लिए उम्मीदरो को फिजिकली और मेंटली फिट होना चाहिए।
  • RPF एग्जाम की तैयारी के लिए उम्मीदरो को कम से कम 7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई करनी होती है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में अधिकतम छुट दिया जाता है।
  • इसमें SC/ ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष का छुट और OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष का छूट दिया जाता है।

RPF रेलवे पुलिस परीक्षा पैटर्न (RPF Railway Police Exam Pattern-)

RPF रेलवे पुलिस परीक्षा 4 चरणों में होती है-

  • लिखित परीक्षा / Written Exam
  • पीईटी / PET
  • पीएमटी / PMT
  • चिकित्सा परीक्षण / Medical Examination

RPF रेलवे पुलिस भर्ती की चयन प्रक्रिया (RPF Railway Police Recruitment Selection Process)

RPF रेलवे भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। उम्मीदरो को चयन प्रक्रिया की जांच करनी चाहिए

  • लिखित परीक्षा (Written exam)
  • शारीरिक क्षमता परीक्षण (Physical ability test)
  • शारीरिक मापन परीक्षण (Physical measurement test)
  • विवा टेस्ट (Viva test)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document verification)
  • योग्यता सूची (Merit list)

RPF रेलवे पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट (Physical Test in RPF Railway Police Recruitment)

ऊंचाई फिजिकल टेस्ट में-

  • RPF भर्ती के लिए पुरुषों उम्मीदवार (General/ OBC) की ऊंचाई (Hight) 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। और SC/ST उम्मीदवार की ऊंचाई (Hight) 160 cm होनी चाहिए.
  • RPF भर्ती के लिए महिलाओं की ऊंचाई (Hight) की 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। और SC/ST उम्मीदवार की ऊंचाई (Hight) 152 cm होनी चाहिए.

छाती फिजिकल टेस्ट में-

  • RPF भर्ती के लिए पुरुषों की चेस्ट 70 सेंटीमीटर होनी चाहिए, और फूलने के बाद 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए. 
  • और महिलाओं की चेस्ट 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।

RPF रेलवे पुलिस भर्ती एग्जाम सिलेबस (RPF Railway Police Recruitment Exam Syllabus)

General Awareness-

  • इतिहास
  • भूगोल
  • हिंदी
  • गणीत
  • विज्ञान

General English-

  • व्याकरण
  • प्रीसीस लेखन
  • वाक्य सुधार
  • चयनित पैराग्राफ / कविता आदि की व्याख्या

सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence & Reasoning)

  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक विज़ुअलाइज़ेशन
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य मेमोरी
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • रिलेशनशिप अवधारणाओं
  • अंकगणितीय तर्क और अंकीय वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • वक्तव्य निष्कर्ष
  • शब्दावली तर्क

Numerical Aptitude-

  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • संख्याओं के बीच दशमलव और अंश और संबंध
  • एक नाम से दूसरे नाम में अनुवाद करने की क्षमता
  • परिमाण का भाव या क्रम

RPF से जुड़े शब्दों के Full forms

  • RPF – Railway Protection Force
  • RPSF – Railway Protection Special Force
  • ADG – Additional Director General
  • PCSC – Principal Chief Security Commissioner
  • IG – Inspector General
  • ACSC – Additional Chief Security Commissioner
  • DIG – Deputy Inspector-General
  • Dy.CSC – Deputy Chief Security Commissioner
  • Sr.DSC – Sr. Divisional Security Commissioner
  • ASC – Assistant Security Commissioner

RPF रेलवे सुरक्षा बल की सैलरी (Salary of RPF Railway Protection Force)

भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भर्ती की सैलरी लगभग ₹26000 से ₹32000 प्रति महीने होती है। लेकिन इनके योग्यता के अनुसार सैलरी में वृद्धि होती है।

RPF रेलवे पुलिस भर्ती ऑनलाइन आवेदन (RPF Railway Police Recruitment Apply Online)

भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा Railway Protection Force (RPF) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। उम्मीदवार अधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और भर्ती से सम्बंधित सभी तरह के जानकारी प्राप्त कर सकते है।

RPF रेलवे भर्ती परीक्षा शुल्क (RPF Railway Recruitment Exam Fee)

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों परीक्षा शुल्क का भुगतान करनी पड़ती है। पहले रेलवे सुरक्षा बल यानि की (RPF) भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों से 40 रूपये का शुल्क लिए जाते थे। लेकिन, अब ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने के कारण परीक्षा का शुल्क बढ़ भी सकता है। परीक्षा शुल्क की सही जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद पता चल सकती है|(RPF Railway Police Constable kasie Bane)

RPF रेलवे सुरक्षा बल के प्रवेश पत्र (RPF Railway Protection Force Admit Card)

रेलवे पुलिस (RPF) भर्ती का फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद परीक्षा की तिथि की घोषणा होती है। और जितने भी उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए रहते है वह अधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करते है। और परीक्षा देने की तैयारी करते है। इन सभी तरह के अपडेट के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट बार बार विजिट करते रहना पड़ता है। (RPF Railway Police Constable kasie Bane)

RPF रेलवे पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम (RPF Railway Police Recruitment Exam Result)

रेलवे पुलिस (RPF) भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद RPF द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया जाता है। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (RPF Railway Police Constable kasie Bane)

FQAs – RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करे

Q. RPF का फुल फ़ॉर्म इन हिंदी

Ans. RPF Full Form हिंदी में होता है ” रेलवे सुरक्षा बल”

Q. RPF रेलवे पुलिस भर्ती की शैक्षिक योग्यता

Ans. RPF के जॉब के लिए आपको 10th क्लास पास करनी होगी।

Q. RPF रेलवे पुलिस भर्ती एग्जाम सिलेबस

Ans. RPF मे 3 सब्जेक्ट General Awareness, Arithmetic, General Intelligence ऑर Reasoning से क्वेशन आते है।

Q. RPF रेलवे पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट

Ans. RPF के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 162 सेंटीमीटर ,महिला उम्मीदवार की हाइट 157 सेंटीमीटर होती है.

Q. RPF रेलवे सुरक्षा बल की सैलरी

Ans. RPF फूल फॉर्म Railway Protection Force होता है,इसकी सैलरी ₹32000 प्रति माह होती है.

Read More

RPF Railway Police Constable kasie Bane|RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करे |RPF रेलवे पुलिस भर्ती की शैक्षिक योग्यता|rpf railway police constable |rpf si salary |rpf constable 2020 |rpf lady constable |rpf constable 2023 |rpf lady constable |rpf railway |rpf constable |rpf si |railway protection force |rpf bharti 2021 |rpf constable 2021 |rpf police |railway police force |rpf result |rpf online |rpf act |rpf constable result |rpf bharti |rpf dg |railway police bharti |director general of rpf |rpf sub inspector|hrms rpf|rpf constable bharti 2021 |rojgar result rpf |sarkari result rpf |rpf exam |rpf 2020|rpf bharti 2020 |rpf si sarkari result |

Leave a Comment