एसपी (SP) पुलिस की तैयारी कैसे करे। How to Become SP — नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में मै आपको बताऊंगा। एसपी (SP) पुलिस की तैयारी कैसे किया जाता है। और किन – किन बातो का ध्यान रखना पड़ता है। आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है। कुछ लोग आर्मी, एयर फोर्स, आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं। तो वहीं कुछ लोग पुलिस इंस्पेक्टर (SP) बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। (How to Become SP)
लेकिन यह इतना आसान नहीं है। इसके लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप भी (SP) पुलिस बनना चाहते हैं। और आपको यह नहीं पता कि पुलिस इंस्पेक्टर (SP) की तैयारी कैसे किया जाता है। तो चिंता की कोई बात नहीं, आज के इस आर्टिकल में मै आपको विस्तार से बताने वाला हूं। पुलिस इंस्पेक्टर (SP) भर्ती की तैयारी कैसे किया जाता है।
एसपी पुलिस कैसे बने (How to Become SP Police)
SP का फूल फॉर्म सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Superintendent of Police) होता है। और इसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहते है।
एसपी परीक्षा विवरण (SP Exam Details)
पुलिस इंस्पेक्टर (SP) आप दो तरह के एग्जाम देकर बन सकते है। कहने का मतलब यह की आप दो तरह के एग्जाम देकर पुलिस विभाग में (SP) बन सकते है।
- पहला UPSC यानी कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) का परीक्षा पास करने के बाद IPS का पोस्ट मिलता है। और इसके 5 साल बाद आप पुलिस विभाग में SP बन सकते हैं।
- दूसरा PSC यानी कि पब्लिक सर्विस कमीशन (Public Service Commission) का परीक्षा पास करने के बाद DSP का पोस्ट मिलता है। इसके 10 से 15 साल के बाद आप पुलिस विभाग में SP बन सकते हैं।
एसपी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification to become SP)
दोस्तों एसपी बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी Stream से, किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक (Graduation) पास होना जरूरी होता है, तभी वह एसपी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है। (How to Become SP)
एसपी बनने की उम्र सीमा (Age Limit to Become SP)
- इसके लिया उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए।
- ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र-सीमा में अधिकतम 3 वर्ष का छुट दिया जाता है। मतलब इस केटेगरी लोगो का उम्र 21-35 साल के विच होनी चाहिए।
- और एसटी/ एससी (ST/SC) वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र-सीमा में अधिकतम 5 वर्ष का छुट मिलता है। यानी की इस केटेगरी लोगो का उम्र 21-37 साल के बिच होनी चाहिए।
- जनरल केटेगरी के लोगों का उम्र सिमा 21-32 साल तक होनी चाहिए।
एसपी बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility to become SP)
- इसके लिया पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई (Hight) 165 सेमी होनी चाहिए।
- और महिला उम्मीदवार की न्यूनतम उंचाई 155 सेमी होनी चाहिए।
- इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों (Male Candidates) की छाती 84 सेमी होनी चाहिए।
- और महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) के लिए किसी भी तरह का Requirement नहीं है।
- आपकी आँखों की रोशनी 6/6 या 6/9 होना चाहिए।
- Candidates should be physically and mentally fit.
एसपी कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a SP in Hindi)
दोस्तों आप डायरेक्ट कोई एग्जाम देकर (SP) सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस नहीं बन सकते है। क्योंकि ऐसा कोई एग्जाम नहीं है। जिसे देकर आप डायरेक्ट SP पुलिस बन सकते है। इसके लिया आपको सबसे पहले State PSC (State Public service commission) का एग्जाम देना होगा। और आप इस एग्जाम को अच्छे मार्क्स के साथ पास कर लेते है। तो आपको DSP का पोस्ट मिलता है। आपको DSP बनकर कम से कम 5 से 10 साल तक नौकरी करना होगा। इस दौरान आपका परफॉरमेंस बहुत अच्छा रहा तो आपको प्रमोशन मिलेगा जिसके बाद आप SP बन सकते है। (How to Become SP)
एसपी के क्या क्या कार्य होता है (What are the functions of SP)
जिले के सभी थानों की गतिविधियों और उन थानों में दर्ज मुकदमों की जानकारी पर एसपी द्वारा नजर रखी जाती है। इसके अलावा सड़क परिवहन में ट्रैफिक बढ़ जाता है तो उस ट्रैफिक को नियंत्रित करने का कार्य भी एसपी का होता है। साथ ही जिले के अंदर होने वाले सभी तरह के समारोह, रैली, मीटिंग की देखरेख करने की कार्य और जिले में होने वाले सभी गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने का कार्य भी एसपी पुलिस का होता है। (How to Become SP)
एसपी की सैलरी (SP of Salary)
दोस्तों SP पुलिस की सैलरी की बात की जाए तो उनकी माशिक सैलरी 40000 से लेकर 1 लाख तक हो सकती है और समय के साथ सैलरी भी बढ़ती है। साथ ही कई तरह के सरकारी सुधायें भी मिलती है।
एसपी पुलिस की भारती कैसे होती है? (How is the recruitment of SP Police?)
वैसे तो भारत के सभी राज्यों में पुलिस भर्ती अलग-अलग माध्यम से होती है। कुछ राज्यों में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से पुलिस की भर्ती होती है। तो वंही कुछ राज्यों में पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होता है। शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के द्वारा पुलिस की भर्ती होती है. इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर मेरिट बनता है और पुलिस पद के लिए चयन होता है। अगर आप पुलिस बनना चाहते है तो आपको बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
आपने क्या सिखा (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में आप ने सिखा कि एसपी (SP) पुलिस की तैयारी कैसे किया जाता है। और इसके लिया क्या योग्ता होनी चाहिए। इसके अलावा भी इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है।
Read More
- RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करे
- Ration Card PDF Download 2023
- Online Photo Ka Size Kam Kaise Kare
FAQ.s एसपी (SP) पुलिस की तैयारी कैसे करे
Q. SP का फुल फॉर्म क्या होता है।
Ans. एसपी पुलिस का फुल फॉर्म सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस होता है।
Q. SP को हिंदी में क्या कहते है।
Ans. एसपी को हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहते है।
Q. SP के ऊपर कोन होता है।
Ans. एसपी के ऊपर बड़े अधीक्षक (SSP) अधिकारी होते है।