सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाए ? Bank Me Job Kaise Paye

सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाए ? Bank Me Job Kaise Paye नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा। सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाया जाता है ? अगर आपका भी सपना है सरकारी बैंक में पाना तो आपको इसके लिया कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। जैसे की आप सरकारी बैंक में किस पद के लिया आवेदन करना चाहते है। आपके पास उस पद हेतु योग्यता है या नहीं? इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आप सरकारी बैंक जॉब कि तैयारी कर सकते है। इसके अलवा आपको यह भी जानना जरुरी है। कि सरकारी बैंक में किसी पद के लिया कौन-सा एग्जाम देना पड़ता है। और साथ ही उस एग्जाम की तैयारी कैसे किया जाता है। अगर आप भी सरकारी बैंक जॉब की पूरी जानकारी जानना चाहते है। तो आपको इस Article को पूरा पढना होगा। ( Bank Me Job Kaise Paye)

Bank Job Ke Fayde? (Benefits Of Bank Job)

  • यदि आप सरकारी बैंक (Government Bank) में नौकरी करते हैं तो आपका नौकरी बिल्कुल सुरक्षित रहती है, जबकि प्राइवेट बैंक में आपकी नौकरी कभी भी जा सकती है l
  • सरकारी बैंक में अच्छी Post (पद) पर काम करने वाले कर्मचारी के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी बैंक के द्वारा उठाया जाता है l
  • सरकारी बैंक में काम करने वाले कर्मचारी को करियर की शुरुआत से ही अच्छा खासा वेतन मिलाने लगता है l जिसके करना बहुत सारे लोग Government Bank ही ज्वाइन करना चाहते हैl
  • यदि आप अच्छे से मेहनत करते हैंl तो आपको प्रमोशन मिलता हैl इसके साथ ही आपकी सैलरी भी दोगुनी हो जाती हैl

सरकारी बैंक जॉब के लिया योग्यता (Eligibility for government bank job)

वैसे तो बैंक में जॉब के लिया बहुत सारी अलग-अलग पद होती है। और पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) का मांगी किया जाता है। लेकिन बैंक में नौकरी करने के लिए आपको कम से कम 12th पास होना जरुरी है। अगर आप बैंक में बड़ी पद (Post) के लिया आवेदन करते है। तो आपसे ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री का मांगी किया जा सकता है। ये सभी जानकारी बैंक द्वारा जॉब के लिया जारी किया गया, नोटिफिकेशन (Notification) में दिया रहता है। जिससे आप आसानी से समझ सकते है कि इस जॉब के लिया क्या Qualification होनी चाहिए। ( Bank Me Job Kaise Paye)

12वीं के बाद बैंक में जॉब(12th Ke Baad Bank Me Job)

बैंक द्वारा हर साल लाखो की Vacancy निकाली जाती है। और इस क्षेत्र में ज्यादातर परीक्षा IBPS द्वारा आयोजित करवाई जाती है। यह परीक्षा बैंकों में क्लर्क और पीओ पद के लिए होती है। 12वीं पास उम्मीदवार के लिए ज्यादातर नौकरी क्लर्क पद के लिए ही निकाली जाती है और अन्य भी| लेकिन यदि आप के पास कंप्यूटर की जानकारी या डिप्लोमा है तो आप डेटा ऑपरेटर या सहायक स्तर भी विकल्प चुन सकते है। हर साल लाखो उम्मीदवार बैंक जॉब के लिया आवेदन करते है।

स्नातक के बाद बैंक में नौकरी- (Graduation Ke Baad Bank Me Job)

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा स्नातक पास करने के बाद उम्मीदवार सरकारी बैंक जॉब के लिया आवेदन कर सकते है। इसके लिया उम्मीदवार को IBPS द्वारा आयोजित CWE कोमन रिटर्न परीक्षा को सफलतापुर्बक पास करना होगा। क्लर्क, परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO), प्रबंध परीक्षार्थी (MT), विशेषज्ञ अधिकारी (SO) के विभिन्न पदों के लिए अपने विषयों से सम्बंधित पद के लिए आवेदन कर सकते है। ( Bank Me Job Kaise Paye)

बैंक की नौकरी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? (Age Limit For Public Sector Bank)

सरकारी बैंक में नौकरी करने के लिया उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 30 साल तक के बीच में होनी चाहिए। इसके अलवा आरक्षित वर्ग के लोगो को आयु में 3 से 5 साल की छुट दिया जाती है।

कोऑपरेटिव बैंक-

आपको बता दे की कई कोऑपरेटिव बैंक लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के जरिए पीओ और क्‍लर्क की पोस्‍ट के लिए रिक्रूटमेंट करवाते है। IBPS और SBI एग्‍जाम की तुलना में यह एग्‍जाम कम डिफिकल्ट होता है।

सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाए ? Bank Me Job Kaise Paye

वैसे तो बैंक जॉब में बहुत सारी अलग-अलग पोस्ट होती है। जिनमे से कुछ पद (Post) के बारे में बताया गया है।

  1. Clerk
  2. Security Officer
  3. Rti Consultant
  4. Junior Associate
  5. Assistant For Pwd
  6. Second Division Clerk
  7. Cyber security Officer
  8. Accounting Consultant
  9. Specialist Cadre Officer
  10. Probationary Officer (Po)
  11. Computer Program Officer
  12. Chief Information Security Officer
  13. Clerical Cadre Under Sports Quota
  14. Branch Head And Assistant Manager
  15. Forex Officer And Integrated Treasury Officer

बैंक में नौकरी के अवसर-

अगर हम बात करें बैंको की तो वह भी दो तरह के होते है। एक सरकारी बैंक और एक प्राइवेट बैंक दोनों बैंको में जॉब पाने की प्रक्रिया अलग है। सरकारी बैंक में नौकरी के लिया आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एग्जाम IBPS यानि की Bank Recruitment Board द्वारा लिया जाता है। जब उम्मीदार का चयन हो जाता है, तब उनको बैंक में नौकरी दिया जाता है। लेकिन SBI ने अपने नए कर्मचारी भर्ती के लिए खुद ही पेपर और पूरी प्रोसेस आयोजित करवाते है। हांलाकि SBI भी सरकारी बैंक ही है। आपको बता दे की सरकारी बैंको की संख्या में सिर्फ 20 बैंक को शामिल किया गया है। जो सरकार के अधीन (Under) है। और साथ ही अलग अलग प्राइवेट बैंक भी है। सरकारी बैंको के नाम कुछ इस प्रकार है जैसे-

  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Corporation Bank
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank
  • Punjab and Sind Bank
  • State Bank of India
  • Syndicate Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • Vijaya Bank etc.

बैंक जॉब के लिए कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge For Bank Job)

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र काम करना चाहते है। तो आपको कंप्यूटर की जानकारी होना बेहद जरुरी है क्योकि बैंक में ज्यादातर काम कंप्यूटर पर ही किया जाता है। चाहे वह सरकारी बैंक हो या फिर प्राइवेट बैंक इसलिय आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रमाण पत्र प्राप्त होना जरुरी है। ( Bank Me Job Kaise Paye)

सरकारी बैंक में किन किन विषय का एग्जाम लिया जाता है

  • सामन्य ज्ञान
  • मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक तर्क
  • तार्किक प्रश्न
  • कंप्यूटर का ज्ञान
  • अंग्रेजी

सरकारी बैंक एग्जाम पैटर्न- (Government Bank Exam Pattern)

सरकारी बैंकों में भर्ती आमतौर पर तीन चरणों में की जाती है। जो कुछ इस प्रकार है

  • प्रारम्भिक परीक्षा — प्रारम्भिक परीक्षा में उम्मीदवारों को उपरोक्त विषयों से 100 अंक का 100 प्रश्न दिए जाते है।जिसे हाल करने के लिए समय 1 घंटा दिया जाता है।
  • मुख्य परीक्षा — मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों को इन्ही विषयों से 200 अंक का 150 प्रश्न दिए जाते है। और इन प्रश्नों को हाल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। साक्षात्कार में आप की बुधि, कौशल और मानसिकता का मूल्यांकन किया जाता है।
  • साक्षात्कार परीक्षा — उम्मीदवार का 80% परीक्षा अंक और 20% आप के साक्षात्कार के आधार पर चयन होता है। इस तरह से आप सरकारी बैंक मे नौकरी पा सकते है।

सरकारी बैंक जॉब सैलरी Salary In Bank Job

सरकारी बैंक की सैलरी काफी अच्छी मानी जाती है। और पद के अनुसार कर्मचारी को तनख्वाह दिया जाता है। सरकारी बैंक में शुरुआत की सैलरी लगभग 25,000 से 60,000 तक के बीच में होती है और साथ ही आपकी काबिलियत के अनुसार भी बढ़ती रहती है। इसमें सरकार द्वारा ग्रेड पे भी दिया जाता है

FAQ’s Bank Me Job Kaise Paye

सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाए?

अगर आप भी सरकारी बैंक में जॉब करना चाहते है। तो आपको योग्ता को ध्यान में रखते हुई बैंक जॉब के लिया आवेदन कर सकते है। जब बैंक द्वारा भर्ती के लिया ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया जाता तब आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बैंक की नौकरी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

सरकारी बैंक में नौकरी करने के लिया उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 30 साल तक के बीच में होनी चाहिए। इसके अलवा आरक्षित वर्ग के लोगो को आयु में 3 से 5 साल की छुट दिया जाती है।

सरकारी बैंक जॉब सैलरी Salary In Bank Job

सरकारी बैंक में शुरुआत की सैलरी लगभग 25,000 से 60,000 तक के बीच में होती है और साथ ही आपकी काबिलियत के अनुसार भी बढ़ती रहती है। इसमें सरकार द्वारा ग्रेड पे भी दिया जाता है।

Bank Me Job Kaise Paye|bank job|sbi careers|icici careers|Bank Job Kaise Paye|Bank Job Ke Fayde|Bank Me Job Kaise Kare|Bank Me Job Ke Liye Kya Kare|Banking Sector Me Carrier Scope|Banking Sector Me Carrier Scope Kya Hai|Benefits Of Bank Job|Eligibility For Bank Job In Hindi|How To Job In Private Bank|How To Prepare Goverment Bank Exam In Hindi|IBPSInstitute Of Banking Personnel Selection|Private Bank Me Job Kaise Kare|Private Bank Me Nokri Ke Liye|Salary In Bank Job|Sarkari Bank Exam|Sarkari Bank Exam Ki Taiyari Kaise Kare|What is the career scope in the Banking sector|What Is The Carrier Scope In Banking Sector in Hindi|What To Do Get A Job In A Bank|What to do to get a job in a bank in Hindi|

Leave a Comment