एनडीए (NDA) क्या है कैसे जॉइन करे जानें पूरी जानकारी

एनडीए (NDA) क्या है — नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा। एनडीए (NDA) क्या है और एनडीए जॉइन कैसे किया जाता है। अगर आप भी इंडियन एयर फ़ोर्स (Indian Air Force), इंडियन आर्मी (indian Army) या फिर इंडियन नेवी (Indian Navy) ज्वाइन करके देश की सेव करना चाहते है। तो आपको इसके लिया एनडीए एग्जाम क्लियर करना होगा। NDA परीक्षा का आयोजन यूपीएससी (UPSC) यानि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है। यह राष्ट्रीय स्तर (नेशनल लेवल) की परीक्षा है जिसका आयोजन साल में 2 बार किया जाता है।

अगर आप भी एनडीए परीक्षा क्रैक करना चाहते है। तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढना चाहिए। क्योकिं इस लेख में NDA ज्वाइन कैसे किया जाता है। इसके सम्बंधित पूरी जानकारी दिया गया है।

एनडीए (NDA) क्या है? NDA Kya Hai

NDA का फुल फॉर्म नेशनल डिफेन्स अकादमी होता है। जो भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का प्रशिक्षण संस्थान होती है। यह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खडकवासला, पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित है। NDA एग्जाम का आयोजन यूपीएससी (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित किया जाता है। जब अभ्यर्थियों NDA Exam सफलतापुर्बक पास कर लेते है तो उनको प्रशिक्षण के लिए नेशनल डिफेन्स अकादमी यानि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला भेजा जाता है। इस अकादमी में अभ्यर्थियों को तीन साल तक ट्रेनिंग दिया जाता है। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में नौकरी दिया जाता है। (एनडीए (NDA) क्या है)

एनडीए के लिए योग्यता ( NDA ke Liye Qualification )

  • उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के आँखों में किसी भी तरह का समस्या नहीं होना चाहिए
  • उम्मीदवार को न्यूनतम लम्बाई 157 सेमी होना चाहिए।
  • इस जॉब के लिया उम्मीदार को कक्षा दसवीं अच्छे के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • और साथ ही किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12th पास होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 19 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप फिट होनी चाहिए। और किसी भी तरह का कोई भी बीमारी नहीं होना चाहिए। (एनडीए (NDA) क्या है)

एनडीए के लिए आवेदन कैसे करें? NDA ke Liye Apply Kaise Kare?

  • एनडीए एग्जाम फॉर्म अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं अच्छे अंकों के साथ पास होनी चाहिए।
  • अगर आप भी एनडीए एग्जाम के लिए आवेदन करना करना चाहते तो आपको UPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर NDA Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • UPSC यानि की संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल (Years) में दो बार एनडीए एग्जाम का आयोजन किया जाता है।

एनडीए ज्वाइन कैसे करें ( NDA Join Kaise Kare? ) 

  • अगर आप एनडीए ज्वाइन करना चाहते है। तो आपको इसके लिया सबसे पहले साइंस सब्जेक्ट से कक्षा बारहवीं पास करना होगा। इसके बाद ही आप एनडीए एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है।
  • साल में दो बार यूपीएससी द्वारा एनडीए एग्जाम का Notification जारी किया जाता है।
  • NDA एग्जाम के लिया ऑनलाइन आवेदन करने के बाद करने उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा होता है।
  • जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा सफलतापुर्बक पास कर लेते है। तो फिर उनका फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाता है।
  • जब उम्मीदवार सभी टेस्ट को सफलतापुर्बक पास कर लेते है। तो फिर उनका चयन एनडीए के लिए होता है।

एनडीए की तैयारी कैसे करें? ( How to prepare for NDA? )

  1. एनडीए एग्जाम तैयारी के लिए स्मार्ट स्टडी प्लान करें।
  2. एनडीए एग्जाम कि तैयारी के लिए Syllabus को अच्छे से समझे।
  3. पिछले साल एनडीए एग्जाम आए क्वेश्चन पढ़े।
  4. बनाएं गए नोट्स का वीकली रिवीजन करें
  5. ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की (NCERT) किताबों का अध्ययन करें।
  6. सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी ग्रामर और Self Study पर अधिक ध्यान दें।
  7. एनडीए एग्जाम कि तैयारी के लिए समय-सारणी बनाएं और उसी के अनुसार प्रतिदिन सभी विषयों का अध्ययन करें।
  8. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला लें।

NDA ka Exam Pattern Kya Hai?

एनडीए लिखित परीक्षा में दो पेपर होता है। 

  • पहला – Paper I (Mathematics)
  • दूसरा – Paper II (General Ability Test)
Paper I (Mathematics)
  • गणित के पेपर में कुल 120 प्रश्न होता है, लगभग 300 नंबर का.
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 2.5 नंबर दिया जाता है।
  • इन प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 150 मिनट का समय दिया जाता है।
  • There is a provision of negative marking, 0.85 marks are deducted for each wrong answer.
Paper II (General Ability Test)
  • पेपर II में कुल 600 नंबर का प्रश्न होता है।
  • अगर बात किया जाए अंग्रेजी विषय के तो लगभग 50 प्रश्न होते है जो की 200 नंबर का होता है।
  • सामान्य ज्ञान से लगभग 100 प्रश्न होता है, जो की 400 नंबर का होता है।
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 4 नंबर दिया जाता है।
  • इन प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2.5 घंटे का समय दिया जाता है। (एनडीए (NDA) क्या है)
  • There is a provision of negative marking, 1.33 marks are deducted for each wrong answer.

NDA Physical Fitness Test

  • 15 मिनट में 2.4 किमी की दौड़
  • रस्सी कूदना
  • न्यूनतम 20 पुशअप्स और सिट अप्स
  • चिन अप (न्यूनतम 08)
  • रस्सी पर चढ़ना 3-4 मीटर

एनडीए की सैलरी कितनी होती है

  • एनडीए ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी उनके पद के अनुसार दिया जाता है जो कुछ इस प्रकार है।
पद का नाममासिक वेतन
प्रशिक्षण के दौरान सैलरी56,100
लेफ्टिनेंट56,100 —1,775,00
कप्तान61,300 —1,93,900
मेजर69,400 — 2,07,200
लेफ्टेनंट कर्नल1,21,200 — 2,12,400
कर्नल1,30,600 — 2,15,900
ब्रिगेडियर1,39,600-2,17,600
मेजर जनरल1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल1,82,200 — 2,24,100
सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG)2,50,000

FAQs. NDA पर पूछे जाने वाले प्रश्न

NDA के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

एनडीए एग्जाम फॉर्म भरने के लिया उम्मीदरो को अधिकारिक के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाना होगा।

NDA के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

एनडीए ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12th क्लास साइंस, से पास होना आवश्यक है।

एनडीए की सैलरी कितनी होती है

एनडीए ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी उनके पद के अनुसार दिया जाता है जिसके बारें में ऊपर विस्तार से बतया गया है।

Leave a Comment